
रांची. डोरंडा के पत्थर रोड में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर डोरंडा थानेदार के खिलाफ शिकायत की. आरोप लगाया कि थानेदार एक पक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ एक पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके बाद मंत्री ने रांची के डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से फोन पर बात कर डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि गलती दोनों ओर से हुई है. ऐसे में सभी आरोपियों को जेल भेजें. मिलने गये लोगों ने मंत्री को बताया कि मंगलवार की दोपहर गाड़ी से दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद पत्थर रोड के लोगों ने एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद घायल युवक के समर्थन में कई लोग मौके पर पहुंचे और मारपीट की घटना हुई. इस मामले में डोरंडा थानेदार ने एक पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में दोनों पक्ष समझौता करने को भी तैयार थेए लेकिन थानेदार समझौता कराने को तैयार नहीं हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है