Ranchi News : अफीम की खेती नष्ट करने के लिए एक्शन प्लान तैयार

एनसीबी के सहयोग से सेटेलाइट के जरिये होगी खेती वाले इलाके की मैपिंग

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:19 AM
an image

रांची़ राज्य में अफीम की खेती नष्ट करने के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एक्शन प्लान तैयार किया है. डीजीपी ने वैसे इलाके को चिह्नित कर एनसीबी के सहयोग से हाई डेंसिटी सेटेलाइट के जरिये मैपिंग कराने का निर्णय लिया है, जहां अफीम की खेती होती है. इसके लिए डीजीपी ने रांची एसएसपी के अलावा चतरा एसपी, पलामू एसपी, चाईबासा एसपी, हजारीबाग, लातेहार, खूंटी और सरायकेला-खरसांवा जिला के एसपी को पत्र लिखा है. संबंधित जिलों के एसपी से डीजीपी ने कहा है कि अफीम की खेती से प्रभावित विभिन्न जिले में फसल को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन एनसीबी के निदेशक द्वारा बताया गया है कि वैसे क्षेत्र जहां पर पूर्व में भारी मात्रा में अफीम की खेती की गयी है अथवा वर्तमान में खेती करने की संभावना है, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर उसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर एनसीबी हाई डेंसिटी सेटेलाइट इमेज उपलब्ध करायेगा, जिससे अफीम की खेती को नष्ट करने में पुलिस को सहायता मिले. डीजीपी द्वारा संबंधित जिला के एसपी से चिह्नित स्थल के बारे में जानकारी मांगी गयी है. संबंधित जिला के एसपी द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने पर नौ जनवरी को डीजीपी के स्तर पर इसकी समीक्षा की जायेगी. यह समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. इसमें एनसीबी के अधिकारी भी शामिल होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version