रांची. सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर स्टंट करने वालों की 16 बाइक जब्त की है. छापेमारी कोकर चौक, बिजली ऑफिस, पीएचइडी कॉलोनी चौक, बांध गाड़ी, चेशायर होम, बड़गाईं, चेशायर होम रोड सहित अन्य जगहों पर अभियान चला कर की गयी. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि यह सभी बाइक स्पोर्ट्स बाइक हैं और मॉडिफाइड हैं, जिनका साइलेंसर मॉडिफाइड किया गया है. इन बाइकों से स्टंट ही नहीं, चेन छिनतई में भी इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी बाइक के चालक 18 से 22 वर्ष के बीच के हैं.
संबंधित खबर
और खबरें