अदाणी पावर झारखंड के पूर्णकालिक निदेशक रमेश झा ने क्यों दिया इस्तीफा?
Adani Power Jharkhand News: अदाणी पावर झारखंड के होल टाइम डायरेक्टर रमेश झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 31 मार्च 2025 को इस्तीफा दिया. अदाणी पावर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी है. रमेश झा ने अपने इस्तीफे में रिजाइन का कारण भी बताया है.
By Mithilesh Jha | April 2, 2025 2:42 PM
Adani Power Jharkhand News| अदाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड (एपीजेएल) के पूर्णकालिक निदेशक रमेश झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एपीजेएल अदाणी पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है. अदाणी पावर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को यह जानकारी दी है. अदाणी पावर ने कहा है कि अदाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक रमेश झा ने 31 मार्च 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
थर्मल पावर कंपनी है अदाणी पावर झारखंड
कंपनी ने बीएसई से कहा है कि उनके इस्तीफे के बाद 31 मार्च 2025 को कामकाजी समय की समाप्ति से रमेश झा अदाणी पावर के वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक नहीं रहे. अदाणी पावर भारत में सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी (Thermal Power Generation Company) है.
रमेश झा बोले- व्यक्तिगत कारणों से निदेशक के पद पर रहने में सक्षम नहीं
उधर, अदाणी पावर के पूर्णकालिक निदेशक रमेश झा ने कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण, मैं एपीजेएल में निदेशक/पूर्णकालिक निदेशक के पद पर बने रहने में सक्षम नहीं हूं.’
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।