Home झारखण्ड रांची नशा पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा

नशा पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा

0
नशा पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा

रांची. नशा आज के संदर्भ में सामाजिक बीमारी का रूप धारण कर चुका है. विश्वविद्यालय इसे सामाजिक दायित्व के निर्वहन से जोड़कर कई सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. नशा पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा है. ये बातें डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहीं. वह विवि के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों द्वारा मोरहाबादी के पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. मौके पर नशा मुक्ति अभियान शृंखला के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने मोरहाबादी के पार्क में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. इस नुक्कड़ नाटक को पार्क में उपस्थित लोगों ने सराहा और सार्वजनिक स्थल पर विवि द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को सकारात्मक संदेश देने की तारीफ की. इस अवसर पर प्रो राजेश कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, संजय लाल, रवि प्रकाश और मितेश सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

Read Also : सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में हरिषिता बनीं विजेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version