रांची. रांची के रहनेवाले और जेवीएम श्यामली से केजी से 12वीं तक की पढ़ाई करनेवाले आदित्य शंकर प्रसाद ने हार्वर्ड विवि से एमबीए की डिग्री हासिल की. हार्वर्ड बिजनस स्कूल से यह डिग्री हासिल की है. पिता रांची के चिकित्सक डॉ अजीत कुमार प्रसाद व माता महेंद्र प्रसाद महिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विषय की प्राध्यापिका डॉ किरण प्रसाद हैं. विवि में आयोजित समारोह के इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने माता-पिता विशेष रूप से अमेरिका के बोस्टन शहर गये. आदित्य ने हार्वर्ड से पहले मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोस्टन से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की. पिछले आठ वर्षों में वह टेस्ला, एपल और क्लाउड किचन जैसी महत्वपूर्ण कंपनियों में काम कर चुके हैं. टेस्ला मॉडल-थ्री के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. आदित्य की इस उपलब्धि को हार्वर्ड के छात्र मैगजीन द हार्बस में प्रमुखता से प्रकाशित किया.
संबंधित खबर
और खबरें