Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश

Bakrid: झारखंड में प्रशासन बकरीद को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर पुलिस को संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखने को कहा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है. 7 जून को बकरीद मनाई जा सकती है.

By Rupali Das | June 4, 2025 8:39 AM
an image

Bakrid: झारखंड में बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस को राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील इलाकों और असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही पुलिस को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये हैं.

7 जून को मनाई जा सकती है बकरीद

रिपोर्ट के अनुसार, सात जून को बकरीद मनायी जा सकती है. लेकिन चांद की स्थिति के आधार पर तारीख बदल भी सकती है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं, जिससे भीड़ बढ़ सकती है. सड़क पर भी नमाज अदा होने से यातायात प्रभावित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इसके अलावा बकरीद में कुछ राज्यों से ऊंट जैसे अवैध पशुओं की तस्करी की संभावना होती है, जिससे विवाद की स्थिति बन सकती है. इसका विरोध दूसरे पक्ष द्वारा किये जाने के कारण आपसी सौहार्द्र बिगड़ने की संभावना रहती है. रिपोर्ट में घटित घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.

सोशल मीडिया पर रखें निगरानी

इधर, बकरीद को लेकर प्रशासन की ओर से पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. कहा गया कि धार्मिक प्रमुखों से संपर्क कर नमाज के समय की जानकारी लेना सुनिश्चित करें. ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दें, जहां सड़क पर नमाज होती है. ताकि यातायात बाधित न हो. इसके साथ ही दंगा फैलाने या अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और अवैध पशु तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर जांच करें. इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर समाधान निकालें. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखें और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version