Durga Puja पंडालों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम, सीसीटीवी से 24 घंटे रहेगी नजर
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने वाली है.
By Kunal Kishore | September 30, 2024 9:27 AM
Durga Puja : ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को एसएसपी सभागार में क्राइम मीटिंग और दुर्गा पूजा को लेकर सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा को देखते हुए शांति समिति की बैठक करने, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, पुरुष-महिला वाेलिेंटियर प्रतिनियुक्ति करने, पंडाल से 50 मीटर तक ठेला और खोमचा नहीं लगाने (खास कर गैस का प्रयोग करने वाले), रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने, विसर्जन रूट पूर्व से निर्धारित करने, विसर्जन के दौरान गोताखोर का प्रतिनियुक्ति करने, तालाब में बैरिकेडिंग करने सहित अन्य निर्देश दिये.
गंभीर अपराधों की हुई समीक्षा
बैठक में विगत माह में दिये गये निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की. अपराध नियंत्रण के साथ छिनतई, रेप, पोक्सो, चोरी, लूट एवं यूडी मामलों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन शीघ्र करने को कहा गया. इसके अलावा लंबित वारंट का समय पर निष्पादन करते हुए न्यायालय को सूचित करने, लंबित पासपोर्ट का सत्यापन करने, सीसीटीएनएस में आइएफ- दो व पांच को अपडेट करने, पिछले वर्ष जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन करने, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन करने, जुआ- शराब के अड्डेबाजी पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. अंत में एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।