रथ यात्रा के सफल संचालन को प्रशासन तैयार : बीडीओ

शुक्रवार को राजपुत्री माधुरी मंजरी की अध्यक्षता में रातू गढ़ में शांति समिति की बैठक हुई.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | June 20, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि, रातू.

रातू राजमहल में 27 जून को आयोजित होनेवाले ऐतिहासिक रथ यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राजपुत्री माधुरी मंजरी की अध्यक्षता में रातू गढ़ में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया व थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि रथ यात्रा को सुचारू तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेगा. सदस्यों की मांग पर क्षेत्र में रथ यात्रा के दौरान दो दिनों तक सरकारी शराब दुकानों को बंद रखने के लिए संबंधित विभाग में पत्राचार करने की बात कही गयी. रथ यात्रा के दिन रथ का रस्सा खींचने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था करने की अपील की गयी. राज पुत्री माधुरी मंजरी ने भावुक भरे शब्दों में सभी से रथ यात्रा के सफल संचालन में सहयोग करने को अपील की. संचालन पृथ्वी नाथ शाहदेव ने किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख रियाजुल अंसारी, पैलेस प्रबंधक दामोदर मिश्रा, राणा सिंह, जयंत कुमार पांडेय, हजारी प्रसाद, शिवपूजन साहू, मुखिया ज्योति देवी, रीता देवी, फूलकुमारी देवी, राणा सिंह, जयंत पांडेय, असलम अंसारी, अंजुम खान, अरशद अयुब, जितेश्वर मुंडा, हरि साहू, राजकुमार साव, अतुल राज ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version