Ranchi News : संत जेवियर्स कॉलेज रांची में नामांकन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 19 जून
संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में सत्र 2025-29 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर के रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 4, 2025 12:18 AM
रांची. संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में सत्र 2025-29 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर के रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसका लिंक कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय है. कॉलेज में कुल 33 रेगुलर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी कोर्स से संबंधित विवरण, शुल्क संरचना और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गयी है. प्रवेश परीक्षा की तिथि व अन्य संबंधित सूचनाएं बाद में वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेंगी.
कॉलेज में रेगुलर पाठ्यक्रम में होगा एडमिशन
कॉलेज में रेगुलर पाठ्यक्रम में भी विज्ञान संकाय के सभी विभागों में फॉर्म भरने के लिए कुल 50 प्रतिशत, भौतिकी विभाग के लिए गणित विषय में 45 अंक होना जरूरी है. कला संकाय के विभागों में नामांकन के लिए आर्ट्स के छात्रों का 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत, साइंस व कॉमर्स के छात्रों का 55 प्रतिशत अनिवार्य है. कॉमर्स विभाग के आवेदकों के लिए एकाउंट्स व बीएसटी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बीए, बीकॉम संकाय में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं. बीएससी संकाय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के लिए बायोलॉजी में 55 अंक, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए गणित विषय में 45 अंक होना आवश्यक है. चार वर्षीय बीबीए के लिए अंग्रेजी विषय में 60 अंक व बीसीए कोर्स के लिए गणित या कंप्यूटर विषय में 45 अंक प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।