रांची. माॅनसून के दौरान होनेवाले स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करने को लेकर झारखंड के सभी नगर निकायों में एक से 31 जुलाई तक विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान (सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ 2025) चलेगा. केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर इसका संचालन होगा. इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार की ओर से सभी निकायों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निकायों के पदाधिकारियों को सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है. बताया गया कि अभियान की कोशिश है कि शहरी नागरिक जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता को एक सचेत, प्रबुद्ध एवं प्रभावी विकल्प बनाएं तथा शहरी प्रशासन डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सफाई और उसे बढ़ावा देने वाले उपायों पर ध्यान केंद्रित करें. अभियान में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने, बेहतर और स्थायी स्वच्छता संबंधी अभ्यास लागू करने और माॅनसून के दौरान होनेवाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर तत्काल सामूहिक और अंतर क्षेत्रीय प्रयासों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है.
संबंधित खबर
और खबरें