दो साल में बनकर तैयार होगा भवन
मुंबई के वाशी इलाके में झारखंड भवन निर्माण को लेकर सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो गयी है. अब केवल टेंडर फाइनल करना है. टेंडर का कार्य पूरा होते ही झारखंड भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. दो सालों के भीतर मुंबई में झारखंड भवन बनकर तैयार होने की उम्मीद है. इसके लिए वाशी इलाके में प्लॉट नंबर 2 सी, लेक्टर 30 ए में 63.65 डिसमिल जमीन मिली है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सात तल्ले का बनेगा आलिशान भवन
इस भवन में बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर के साथ सात तल्ले होंगे. बेसमेंट में 27 कार व 137 बाइक के पार्किंग की व्यवस्था होगी. ग्राउंड फ्लोर में डाइनिंग हॉल, पैंट्री व किचन, जिम-लॉकर रूम, वीआईपी वेटिंग लाउंज आदि होंगे. पहले तल्ले में वीआइपी वेटिंग लाउंज, सेमिनार हॉल, एग्जिबिशन हॉल आदि. वहीं दूसरे तल्ले में रेसिडेंट सेक्रेटरी के चेंबर, मीटिंग रूम, वेटिंग लाउंज आदि रहेंगे. सेमिनार हॉल को शानदार लुक दिया जायेगा.
सातवें तल्ले में होगी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के ठहरने की व्यवस्था
तीसरे तल्ले में 10 डॉरमेट्री होंगे, जिसमें 57 बेड लगे होंगे. उसी तरह चौथे तल्ले में भी 10 डॉरमेट्री रहेंगे, जिसमें 57 बेड लगे होंगे. पांचवें तल्ले में डिलक्स 19 कमरे तैयार किये जायेंगे. इसमें विशेष अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था होगी. वहीं छठे तल्ले में नौ एग्जिक्युटिव कमरे होंगे. इसमें अति विशेष लोग ठहर सकेंगे. इन कमरों में सारी सुविधाएं होंगी. वहीं सातवें तल्ले में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के ठहरने की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री का चेंबर भी होगा. दो मास्टर बेडरूम होंगे. इस तल्ले में दो लिविंग रूम के साथ ही डाइनिंग एरिया, सीटिंग एरिया, मीटिंग रूम आदि का निर्माण कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Traffic Alert: रांची वालों को आज होगी परेशानी! इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, वाहनों की भी नो एंट्री
आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह समेत कई VVIP पहुंचे रांची, सीएम हेमंत सोरेन करने वाले हैं बड़ी मांग
Ranchi News : सावन में नहीं जा पायेंगे देवघर, तो प्रसादम् सेवा है ना…