देश के चौथे व राज्य के पहले चरण के चुनाव में स्क्रूटनी के बाद कुल 47 प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं. स्क्रूटनी में सिंहभूम के सात, खूंटी के नौ और लोहरदगा के दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किया गया. जबकि, पलामू में सभी 11 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया. स्क्रूटनी के बाद सिंहभूम (एसटी) में 14, खूंटी (एसटी) में सात, लोहरदगा (एसटी) में 15 व पलामू (एससी) में 11 प्रत्याशी चुनावी दंगल में बच गये हैं. मालूम हो कि सिंहभूम से 21, खूंटी से 16, लोहरदगा से 17 और पलामू से 11 (कुल 65) प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इस चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. वहीं, 13 मई को राज्य में पहले चरण का मतदान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें