रैयतों की चेतावनी के बाद चिरैयाटांड़ पहुंचे अधिकारी

पुनर्वास गांव चिरैयांटांड़ की उपेक्षा के विरोध में रैयतों द्वारा दी गयी आंदोलन की चेतावनी के मद्देनजर सीसीएल अधिकारियों का एक दल मंगलवार को गांव का दौरा किया.

By JITENDRA RANA | June 17, 2025 6:28 PM
an image

पिपरवार. पुनर्वास गांव चिरैयांटांड़ की उपेक्षा के विरोध में रैयतों द्वारा दी गयी आंदोलन की चेतावनी के मद्देनजर सीसीएल अधिकारियों का एक दल मंगलवार को गांव का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने गांव में मूलभूत सविधाओं का जायजा लिया. ग्रामीणों ने गांव में सड़क, नाली, बिजली, पेयजल, स्कूल, अस्पताल आदि की जर्जर स्थिति से अवगत कराया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि प्रबंधन कभी उनकी सुध नहीं लेता है. जबकि मंगरदाहा गांव में ही पिपरवार परियोजना खदान खोली गयी. अब दूसरे चरण में भूमिगत खदान का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत थी कि कई रैयत ऐसे भी हैं, जिनकी अब तक नौकरी पेंडिंग है. प्रबंधन दो वर्षों से झूठे आश्वासन दे कर बरगला रहा है. इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि हमलोग जीएम के निर्देश पर ही यहां आये हैं. जितना संभव हो सकेगा हम इस पुनर्वास गांव का विकास करेंगे. जानकारी के अनुसार मंगरदाहा रैयत विस्थापित समिति, चिरैयाटांड़ ने गांव की उपेक्षा के खिलाफ पिपरवार महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया था. जिसमें गांव के विकास नहीं करने पर भूमिगत खदान निर्माण, कोयला ढुलाई रोकने व अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी गयी थी. मौके पर सिविल, भूमि व राजस्व, सुरक्षा, इएंडएम विभाग के अधिकारी व ग्रामीणों में वीरेंद्र कुमार गंझू, संजय गंझू, अशोक करमाली, दीपक कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार गंझू, प्रदीप गंझू, अमर सिंह, कैलाश करमाली, सलखु गंझू, राहुल रिकसन, राजेश कुमार, रंथू गंझू, गोपाल गंझू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version