Army Recruitment News : रांची में 22 अगस्त से होगी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली

झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है. सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त से चार सितंबर तक रांची के खेलगांव स्टेडियम में किया जायेगा.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 4, 2025 1:12 AM
an image

रांची. झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है. सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त से चार सितंबर तक रांची के खेलगांव स्टेडियम में किया जायेगा. यह भर्ती रैली झारखंड के मूल निवासी युवाओं के लिए खुली है, जो न्यूनतम आठवीं पास हैं और सेना में सेवा करने का जुनून रखते हैं. रैली के माध्यम से अग्निवीर(सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर(तकनीकी), अग्निवीर(क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन(8वीं पास) के पदों पर बहाली होगी.

महत्वपूर्ण तथ्य

– अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपने पंजीकृत खाते के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

– रैली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन जेनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

– सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज लाने होंगे.

एडमिट कार्ड डाउनलोड में समस्या हो तो यहां संपर्क करें

पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया

सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी दलाल या फर्जी व्यक्ति के बहकावे में न आयें. केवल योग्यता और क्षमता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

भर्ती स्थल पर क्या होगी व्यवस्था

– ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था- विश्राम क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाएं

रांची डीसी की अपील

रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती प्रक्रिया में पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ भाग लें. उन्होंने कहा, यह झारखंड के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा और देशभक्ति को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है. सभी अभ्यर्थी दलालों से सावधान रहें और केवल अपनी मेहनत और योग्यता पर भरोसा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version