Ranchi News : स्पेन व स्वीडन से 3060 करोड़ के निवेश पर सहमति

उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्पेन और स्वीडन गये प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में निवेश हेतु विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया. इस दौरान हमें कुल नौ कंपनियों से निवेश के प्रस्ताव भी मिले.

By PRADEEP JAISWAL | May 5, 2025 7:48 PM
feature

रांची (विशेष संवाददाता). उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्पेन और स्वीडन गये प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में निवेश हेतु विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया. इस दौरान हमें कुल नौ कंपनियों से निवेश के प्रस्ताव भी मिले. इनमें दो कंपनियों से 320 मिलियन यूरो (3060 करोड़) के निवेश प्रस्ताव पर सहमति भी मिल चुकी है. साथ ही कई कंपनी ने झारखंड में निवेश करने हेतु रुचि भी दिखायी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उक्त देशों के उद्यमियों से कहा है कि झारखंड में निवेश की सुगम सुविधा के लिए यूरोपीय कंपनियों के लिए समर्पित यूरोप निवेश डेस्क स्थापित किया जायेगा.

एफडीआइ में होगी बढ़ोतरी

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी व अन्य नीतियों में होगा बदलाव

उद्योग सचिव ने बताया कि वहां आये सुझाव के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी व अन्य नीतियों में भी बदलाव किया जायेगा. झारखंड में कोई स्टार्टअप पॉलिसी भी नहीं है. स्टार्टअप पॉलिसी बनाने की दिशा में शीघ्र कदम उठाया जायेगा. साथ ही जिन विदेशी उद्योगपतियों, अधिकारियों और वहां के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई है, उस पर अमल करने के लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version