रांची. बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि कृषि विभाग का डाटा काफी कमजोर है. जरूरत का डाटा नहीं मिल पाता है. डाटा मजबूत करें और इसे वेबसाइट पर भी रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग इसका उपयोग कर सकें. कुलपति सोमवार को पशुपालन विभाग के हेसाग स्थित सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित खरीफ-2025 कार्यशाला में बोल रहे थे. डॉ दुबे ने कहा कि डाटा में ईमानदारी बरतनी चाहिये, इसी से योजना बनती है. इस बार के खरीफ मौसम में अधिक बारिश से खेती प्रभावित हुई है. इससे खेतों में खरपतवार की समस्या होगी, जिससे निबटना होगा. ज्यादा बारिश होने से फसलों में बीमारी भी बहुत लगती है. इसके लिये रणनीति बनानी होगी. जरूरी कीटनाशक और खाद का उपयोग करना होगा. सरकार को तकनीकी संस्थानों का बेहतर उपयोग करना चाहिये.
संबंधित खबर
और खबरें