झारखंड में 19 कोल्ड स्टोरेज जल्द बनकर होंगे तैयार, किसानों को होगा फायदा, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया निर्देश
रांची के नेपाल हाउस में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक की. उन्होंने झारखंड के 19 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया.
By Guru Swarup Mishra | January 30, 2025 6:20 AM
रांची-झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग से जुड़े भवनों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर जोर देने का निर्देश दिया. नेपाल हाउस में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राज्य में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहा है. इस बात पर जोर दिया कि नए भवन के निर्माण कार्य के साथ पहले से बन कर तैयार भवन का भी रख-रखाव जरूरी है. खासकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से जुड़े लैम्पस और पैक्स के लिए ये ज्यादा जरूरी है.
पर्याप्त संख्या में कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से किसानों को परेशानी
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कृषि उत्पाद के स्टोरेज से जुड़े भवनों का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर होनी चाहिए. राज्य में जर्जर लैम्पस और पैक्स के स्थान पर नए भवनों का निर्माण समय की आवश्यकता है. झारखंड में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज के साथ छोटे कोल्ड स्टोरेज की भी समीक्षा की गयी. राज्य में पर्याप्त संख्या में कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से कृषि उत्पाद, फल, सब्जी के रख-रखाव में किसानों को परेशानी हो रही है. ऐसे कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के क्रम में गुणवत्ता पर सबसे ज्यादा जोर देने का निर्देश दिया गया है.
समय पर बीज वितरण के लिए स्टोरेज की हो बेहतर व्यवस्था
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस बार मौसम अनुकूल रहने की वजह से धान की अच्छी पैदावार हुई है. मोटा अनाज और दलहन की भी पैदावार पहले की तुलना में बेहतर है. किसानों को समय पर बीज वितरण के लिए राज्य में स्टोरेज की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए विभाग को भवन की जरूरत है और भवन निर्माण विभाग को इसके लिए समय सीमा के अंदर भवन उपलब्ध कराना होगा. बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीख, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और दूसरे विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।