रांची (वरीय संवाददाता). देश भर में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ बात की. श्री चौहान ने बताया कि किसानों के बीच खरीफ फसल की जागरूकता के उद्देश्य अभियान देश भर के 700 जिलों में करने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा यह अभियान चलेगा. खरीफ-पूर्व अभियान की शुरुआत ओड़िशा के पुरी से होगी. श्रीमती तिर्की ने वीसी के दौरान कहा कि राज्य में हर साल किसानों को खरीफ फसल जागरूकता के लिहाज से 25 मई को बीज दिवस मनाया जाता है. इस बार भी बीज दिवस को लेकर विभाग ने व्यापक तैयारी की है. झारखंड में विकसित कृषि संकल्प अभियान की सफलता को लेकर पूरा सहयोग करेगा. .
संबंधित खबर
और खबरें