दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को क्यों किया दिल्ली डायवर्ट, जानें वजह

Air India Express News: दिल्ली एयरपोर्ट से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. बोइंग 737 मैक्स 8 (Boeing 737 MAX 8) को 16 जून को शाम 4:25 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरना था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का समय 6:20 बजे था, लेकिन दिल्ली से विमान ने 7:56 बजे उड़ान भरी और विमान में तकनीकी खामी की वजह से उसे वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया.

By Mithilesh Jha | June 16, 2025 9:26 PM
an image

Air India Express News: दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. सोमवार 16 जून को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट दिल्ली से रांची आ रही थी. विमान को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम को 6:20 बजे लैंड करना था. लेकिन, को वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

‘इंस्पेक्शन और क्लियरेंस के बाद विमान का परिचालन जारी’

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने के बाद हमारा एक विमान दिल्ली लौट आया. संदिग्ध तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा करना पड़ा. इंस्पेक्शन और क्लियरेंस के बाद विमान का परिचालन जारी रहा.

4:25 बजे की बजाय 7:56 बजे दिल्ली से उड़ा था विमान

बोइंग 737 मैक्स 8 (Boeing 737 MAX 8) को 16 जून को शाम 4:25 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरना था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का समय 6:20 बजे था, लेकिन दिल्ली से विमान ने 7:56 बजे उड़ान भरी और विमान में तकनीकी खामी की वजह से उसे वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी

विकसित कृषि संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाए किसान मोर्चा, बोले बाबूलाल मरांडी

इंतजार खत्म, झारखंड के साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन की 2500 रुपए की सौगात से वंचित 10 हजार से अधिक युवतियां काट रहीं अंचल कार्यालय के चक्कर

Indian Railways News: रांची से पटना जाने वालों की हो गयी बल्ले-बल्ले, समय बचेगा, होंगे इतने फायदे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version