रांची में पहली बार आसमान में दिखेगा सेना का शौर्य, विमान से लहरेगा तिरंगा, देखते रह जाएंगे जांबाजों का हवाई करतब

Air Show 2025 Ranchi: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का एयर शो (Air Show) रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में 19 और 20 अप्रैल को है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने अधिक से अधिक लोगों से यहां आकर सेना का शौर्य देखने का आग्रह किया. एयर शो के लिए सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है. दर्शकों से आग्रह किया गया है कि वे खाद्य पदार्थ लेकर नहीं आएं.

By Guru Swarup Mishra | April 18, 2025 9:04 PM
an image

Air Show 2025 Ranchi: रांची-रांची के नामकुम के आर्मी ग्राउंड (खोजा टोली) में कल (19 अप्रैल) से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का एयर शो (Air Show) है. दो दिवसीय एयर शो में रांचीवासी आसमान में सेना का शौर्य देखेंगे. आसमानी करतब देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. रांची के समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने पत्रकारों को कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. इसके लिए सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है. अधिक से अधिक लोगों से यहां आने का आग्रह किया गया है, ताकि वे आसमानी करतब देख सकें. रांची में पहली बार आसमान में विमान से तिरंगा लहराता दिखेगा. नौ विमान एक साथ उड़ान भरेंगे. उल्टी दिशा में भी विमान उड़ान भरेंगे. टीम विदेशों में ही हैरतअंगेज करतब दिखा चुकी है.

Air Show में है एंट्री फ्री-मंजूनाथ भजंत्री


रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना की जानकारी देनी है और भविष्य में वायु सेना में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. एयर शो में एंट्री निःशुल्क है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में रांचीवासी एयर शो देखने के लिए आएं. एयर शो के लिए CM School of Excellence की छात्राओं के साथ-साथ जिले के सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है ताकि बच्चे शो का आनंद उठा सकें एवं प्रेरणा ले सकें. जिला प्रशासन द्वारा PVTG Family को भी आमंत्रित किया गया है. शो देखने आनेवाले लोगों से सुरक्षा दृष्टिकोण से आग्रह किया गया है कि वो कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ लेकर न आएं. उन्होंने कहा कि सुबह 8:30 बजे तक अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर लें. दोनों दिन सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे यानी एक घंटा का एयर शो होगा. सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.

कार्यक्रम स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था


एयर शो में त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि क्राउड मैनेजमेंट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति की गयी है.

रांची में पहली बार दि‍खेगा आसमान में लहराता तिरंगा


एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे दिखाएगी. टीम की कमेंटेटर और प्रशासक कंवल संधू ने बताया कि लोग रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराते देख सकेंगे. एयर शो दो भागों में बंटा है. पहले भाग में 09 विमान एक साथ उड़ान भरेंगे. भारतीय वायु सेवा के ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आएंगे. दूसरे भाग में सभी 09 विमान अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाएंगे. इसके अलावा विमान उलटी उड़ान भरते भी नजर आएंगे. टीम के पायलट, भारतीय वायु सेना के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं. टीम ने 6 महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है.

विदेशों में भी आसमानी करतब दिखा चुकी है टीम


सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम स्थापना के बाद अब तक अनेक एयर शो किए हैं. विदेशों में भी टीम द्वारा शो किया गया है. दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में टीम द्वारा आसमान में करतब दिखाए गए हैं. टीम ने कहा कि उनका उद्देश्य पूरी दुनिया में भारतीय वायु सेना की कार्य कुशलता और अनुशासन का प्रमाण देना है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये थे उपस्थित


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रांची सहित सूर्यकिरण ऐयरोबेटिक टीम के डिप्टी लीडर सिधेश कार्तिक, सीनियर इंजीनियरिंग ऑफिसर अभिमन्यू त्यागी, दिवाकर शर्मा, गौरव पटेल तथा कमेंटेटर एवं प्रशासक कंवल संधू उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Air Show 2025 Ranchi: रांची में एयर शो की कैसी है तैयारी? हवाई करतब देख होंगे मंत्रमुग्ध, लेकिन इसकी है नो एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version