झारखंड: आजसू पार्टी की बैठक 16 सितंबर को, महाधिवेशन की तैयारियों की होगी समीक्षा
आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने कहा कि यह महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा और इस महाधिवेशन के जरिए हम 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर बात करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | September 15, 2023 7:48 PM
रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय जिला, विधानसभा एवं प्रखंड पदाधिकारियों की बैठक 16 सितंबर की सुबह 11 बजे से रांची के कटहल मोड़ (इटकी रोड) स्थित लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में 29, 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को प्रस्तावित पार्टी के महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और प्रस्तावित तिथियों पर मुहर लगेगी. तीन दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन रांची स्थित मोराबादी मैदान में होना तय है. ये जानकारी आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यलय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. इस दौरान इन्होंने राज्य सरकार पर विधि व्यवस्था को लेकर हमला बोला. डॉ देव शरण भगत ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में बढ़ते अपराध से पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. रांची में गुरुवार को ही दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गयी. कुछ दिन पूर्व ही दलदली चौक पर एक नेता को अपराधियों ने गोली मारी थी. आज झारखंड की शासन-प्रशासन व्यवस्था अपराधियों के हाथों में है.
2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव की करेंगे चर्चा
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 16 सितंबर को बैठक होगी. रांची के कटहल मोड़ (इटकी रोड) स्थित लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में ये बैठक आयोजित की जाएगी. आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने कहा कि यह महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा और इस महाधिवेशन के जरिए हम 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर बात करेंगे. आज राज्य में इस सरकार की नाकामी के चलते अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है. आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, जिससे राज्य की आम जनमानस में भय का माहौल है.
झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त, राजधानी भी असुरक्षित
आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में बढ़ते अपराध से पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. रांची में गुरुवार को ही दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गयी. कुछ दिन पूर्व ही दलदली चौक पर एक नेता को अपराधियों ने गोली मारी थी. आज झारखंड की शासन-प्रशासन व्यवस्था अपराधियों के हाथों में है.
डॉ देव शरण भगत ने कहा कि युवा नौकरी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं. उन्हें नौकरी देने की जगह राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं कि नौकरी करके क्या करोगे, नौकरी में बहुत परेशानी है. उनकी यह बात उनकी और उनकी सरकार का युवाओं के प्रति सोच को दर्शाता है.
आज राज्य का हर वर्ग, हर समुदाय इस सरकार से परेशान है. राज्य में चारों ओर व्याप्त भय, भ्रम और भ्रष्टाचार का जवाब जनता इस सरकार को सत्ता से हटा कर देगी. इस महाधिवेशन के माध्यम से हम राज्य के विभिन्न विषयों पर चिंतन मंथन करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा, उत्साह के साथ आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे.
शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिलों के प्रभारी, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव तथा सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, नगर अध्यक्ष, नगर सचिव एवं सभी अनुषंगी इकाई के अध्यक्ष, सचिव शामिल होंगे.
आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने कहा कि आज राज्य में इस सरकार की नाकामी के चलते अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है. आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, जिससे राज्य की आम जनमानस में भय का माहौल है. आज राज्य का हर वर्ग, हर समुदाय इस सरकार से परेशान है. राज्य में चारों ओर व्याप्त भय, भ्रम और भ्रष्टाचार का जवाब जनता इस सरकार को सत्ता से हटा कर देगी.