‘झारखंड में शराब बेचेंगे होमगार्ड, पूर्व मंत्री रहेंगे बिना बॉडीगार्ड’ हेमंत सरकार पर आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर का तंज

Ajsu Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को आजसू मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर की उपस्थिति में कई युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. प्रवीण प्रभाकर ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि होमगार्ड के जवान शराब बेचेंगे और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस बिना बॉडीगार्ड के रहेंगे. उनकी सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

By Guru Swarup Mishra | July 8, 2025 6:15 PM
an image

Ajsu Party: रांची-आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि पार्टी के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. राज्य सरकार शराब बेचने के लिए होमगार्ड का उपयोग करेगी, लेकिन पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस को बॉडीगार्ड नहीं दिया जा रहा है. उनके एकमात्र बॉडीगार्ड को क्लोज कर लिया गया है, जबकि सत्ता पक्ष के छोटा नेता भी गार्ड लेकर घूम रहे हैं. रामचंद्र सहिस की सुरक्षा अविलंब बहाल की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित आजसू मिलन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. समारोह में राजेश सिंह, रोशन नायक,अमन साहू, हिमांशु सिंह, सुरदीप तिग्गा, राज दुबे, विकास महतो आदि भी उपस्थित थे.

पहले सुदेश महतो का आवास खाली करवाया गया-प्रवीण प्रभाकर


आजसू पार्टी के नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू नेताओं के प्रति राज्य सरकार और प्रशासन का रवैया भेदभावपूर्ण प्रतीत होता है. इसके पूर्व आजसू प्रमुख सुदेश महतो की सुरक्षा की अनदेखी करते हुए उनका आवास खाली करवा लिया गया था, जबकि पूर्व में राजग सरकार ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को आजीवन आवास आवंटित किया था.

पूर्णिया वारदात पर राजनीति कर रही कांग्रेस-प्रवीण प्रभाकर


प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पूर्णिया में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस पूर्णिया की घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के मंत्री और नेताओं को झारखंड की नहीं, बल्कि बिहार चुनाव की ज्यादा फिक्र है. कांग्रेस के पास बिहार में क्या कोई नेता नहीं है, जो झारखंड से नेताओं को पूर्णिया भेजा जा रहा है.

आजसू के दबाव में पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष हुए नियुक्त-आजसू नेता


आजसू नेता ने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी को अधिकार देना नहीं चाहती है. आजसू पार्टी के दबाव के बाद सरकार ने पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है और ट्रिपल टेस्ट शुरू किया है. झारखंड में भी डायन–बिसाही से संबंधित घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो पाया है. सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले तीन वर्ष में मात्र खूंटी जिले में 650 से ज्यादा महिलाएं प्रताड़ित हुई हैं. झारखंड में खूंटी, गुमला, लोहरदगा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम आदि जिलों में डायन-बिसाही की घटनाएं होती हैं.

मिलन समारोह में दर्जनों युवा हुए आजसू में शामिल


आजसू छात्र संघ द्वारा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दर्जनों छात्रों-युवाओं ने प्रवीण प्रभाकर के समक्ष आजसू का दामन थामा. उन्होंने आजसू में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि नौजवानों का आजसू की ओर रुझान तेजी से बढ़ रहा है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रत्येक कॉलेज में संगठन तैयार किया जा रहा है. संचालन ऋतुराज शाहदेव ने किया.

आजसू पार्टी में ये हुए शामिल


गौरव सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आजसू की सदस्यता ली. इनमें प्रमुख थे, सुशांत सिंह, प्रिंस सिंह, शाहिद अंसारी, उज्ज्वल उरांव, पीयूष यादव, तरुण, सुधांशु शाही, निर्भय शाही, प्रणव शर्मा, लाल अर्पित नाथ शाहदेव, मयूर मनोज, नवनीत कुमार, शिवम सिंह, निखिल, रोशन कुमार, कृष कुमार, अंकित, हनी गर्ग ,राहुल उपाध्याय , अभिनव कुमार, नीतीश सिंह आदि.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन सरकार की बड़ी सौगात, रांची सदर अस्पताल में विकसित होगा रेडियोलॉजी हब, झारखंड के मरीजों को होंगे ये फायदे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version