आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. विधानसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

By Kunal Kishore | June 27, 2024 11:09 PM
an image

रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मौके पर सुदेश महतो ने उन्हें दोबारा देश का गृह एवं सहकारिता मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी.

झारखंड के राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

जानाकारी के मुताबिक सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड राज्य में विकास कार्यों और वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. आजसू अध्यक्ष ने राज्य की जरूरतों और विषयों के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी. सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित एनडीए की सरकार तीसरे कार्यकाल में भी देश में विकास और सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.

हल्ला बोल कार्यक्रम के दूसरे दिन आजसू कार्यकर्ताओं ने व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

आजसू कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न प्रखंड कार्यलयों में सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न मिलना, पलायन, मानव तस्करी, प्रशासनिक उदासीनता समेत जनमानस को आ रही अन्य समस्याओं के खिलाफ राज्य के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में जा कर सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

इन प्रखंडों में हुआ कार्यक्रम

हल्ला बोल कार्यक्रम के दूसरे दिन बोकारो जिला के चास प्रखंड, लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड, गढ़वा जिला के रंका प्रखंड, सिमडेगा जिला के बोलबा प्रखंड, देवघर जिला के सारवां प्रखंड, साहिबगंज के सदर प्रखंड, गुमला जिला के सदर प्रखंड, जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. कल भी पार्टी द्वारा राज्य के विभिन्न प्रखंडों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन होगा. आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम 26 जून को शुरू हुआ है और यह कार्यक्रम 6 जुलाई को खत्म होगा.

Also Read : झारखंड में 40 अफसरों की हुई ट्रांस्फर पोस्टिंग, जानें किन अधिकारियों का कहां हुआ तबादला

Also Read : भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू, 6 जुलाई को होगा समापन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version