Alappuzha Dhanbad Train News: अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी

Alappuzha Dhanbad Train News: झारखंड को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग से चल रही है. 2500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन कितने दिनों तक बदले मार्ग से चलेगी और किस रास्ते से चलेगी, इसकी पूरी जानकारी यहां ले लें.

By Mithilesh Jha | July 9, 2025 9:14 PM
an image

Alappuzha Dhanbad Train News: दक्षिण रेलवे के तहत ब्लॉक लिये जाने के कारण रांची रेल मंडल से होकर चलनेवाली अलप्पुझा-धनबाद ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चल रही है. 13352 अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस 15 जुलाई, 17 जुलाई, 19 जुलाई, 21 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई और 31 जुलाई 2025 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर-इरुगूर होकर चलेगी.

कोयंबटूर की बजाय पोत्तनूर स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का कोयंबटूर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. इसके बदले इस ट्रेन का पोत्तनूर स्टेशन पर ठहराव होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बता दें कि झारखंड को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली यह एक अहम ट्रेन है. आमतौर पर इलाज कराने के लिए वेल्लोर जाने वाले लोगों की यह पसंदीदा ट्रेन है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

52 से 55 घंटे में पूरी होती है इस ट्रेन की यात्रा

अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस का केरल से शुरू होकर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश होते हुए झारखंड के धनबाद तक चलती है. यह ट्रेन 2,500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा दो दिन और चार घंटे (52 घंटे 50 मिनट से 55 घंटे 30 मिनट) में पूरी करती है. अलप्पुझा-धनबाद के बीच की दूरी 2,531 से 2,540 किलोमीटर के करीब है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आ रहे हैं अमित शाह, 10 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले रांची में सुरक्षा कड़ी

Jharkhand Weather: अब धीरे-धीरे चढ़ेगा झारखंड का तापमान, इन 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

झारखंड के सरकारी अस्पतालों में अब बोर नहीं होंगे मरीज और उनके परिजन, मुफ्त में होगा इंटरटेनमेंट

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों की हड़ताल से झारखंड में कोयला, बैंकिंग, डाक क्षेत्रों में काम ठप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version