रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने हाल के दिनों में पार्टी के मंत्रियों, विधायकों व संगठन को लेकर मीडिया पर चल रही खबरों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए सफाई दी है. सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कमलेश ने कहा कि इन खबरों में यह दिखाया गया कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. लेकिन पार्टी के जितने भी विधायक व सांसद हैं, सभी एकजुट हैं. किसी के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं है.हाल के दिनों में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह अपने क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को लेकर अधिकारियों के कार्यालय अपने समर्थकों के साथ गयी थीं. अधिकारियों द्वारा जलापूर्ति के संदर्भ में समस्या बताने पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री से तत्काल फोन कर बात कर पेयजलापूर्ति शुरू करायी. इस दौरान मंत्री वहां चौकी पर बैठ गयी थीं, जिसे धरना का नाम दे दिया गया. इसी प्रकार की कोशिश स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पुत्र कृष अंसारी के संदर्भ में भी की गयी. इसकी हकीकत यह थी कि कृष अंसारी अपने शिक्षक को देखने अस्पताल गये थे. उन्होंने वहां जाकर किसी को न तो निर्देश दिया और न ही किसी प्रशासनिक और चिकित्सकीय कार्य में हस्तक्षेप किया. फिर भी उनके अस्पताल जाने को मुद्दा बना दिया गया. इसी प्रकार विधायक राजेश कच्छप स्मार्ट सिटी के म्यूटेशन के आदेश का कागज देख रहे थे. फिर उसे उन्होंने टेबल पर रख दिया. इस मामले का भी तूल देकर विधायिका और कार्यपालिका के बीच भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की गयी. एचइसी के जमीन मामले में पूछे गये सवाल पर श्री कमलेश ने कहा कि एचइसी के लिए लगभग 8000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. काफी जमीन पर आधारभूत संरचनाओं तथा कारखाना का निर्माण किया गया. अभी भी काफी जमीन खाली पड़ी है. इसे एचईसी ने अपने अधिकार में नहीं लिया. काफी लंबा समय गुजर गया है. सरकार वैधानिक प्रक्रिया के तहत जो भी उचित होगा कार्रवाई करेगी. मौके पर सह प्रभारी डॉ सिरीबेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह, अभिलाष साहू, केदार पासवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें