बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारी पूरी, आदेश का इंतजार
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान की सभी तैयार पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन आयेगी, उसके हिसाब से सभी तैयारी कर सेवा शुरू कर दी जायेगी. फिलहाल यह सेवा कब से शुरू होगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं पहुंची है. संभवत: मंगलवार को […]
By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:50 AM
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान की सभी तैयार पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन आयेगी, उसके हिसाब से सभी तैयारी कर सेवा शुरू कर दी जायेगी. फिलहाल यह सेवा कब से शुरू होगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं पहुंची है. संभवत: मंगलवार को आदेश मिल जाना चाहिए. सके बाद ही यह पता चल पायेगा कि सेवा कब से शुरू होने वाली है.
उड़ान सेवा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा. प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक में यह व्यवस्था लागू रहेगी. उधर, निजी टिकट बुकिंग करने वाले लोगों ने कहा कि उन लोगों के पास फिलहाल 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सेवा को लेकर कोई बुकिंग नहीं आयी है और न ही लोग इसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं. उधर, कई विमान कंपनियों की ओर से 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सेवा को लेकर बुकिंग शुरू कर दी गयी है, लेकिन बुकिंग की रफ्तार काफी कम है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।