Political News : बकाया पर एनडीए सांसदों की चुप्पी तोड़ने के लिए कांग्रेस ने की सर्वधर्म प्रार्थना

सांसदों को जवाबदेही व कर्तव्य का बोध हो, राज्य का 1.36 लाख करोड़ मांगें : कांग्रेस

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:25 PM
an image

रांची. केंद्र सरकार पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया को लेकर एनडीए सांसदों द्वारा संसद में मामला नहीं उठाये जाने के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर एनडीए सांसदों की सद्बुद्धि की कामना की. मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश किरण के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. एनडीए सांसदों से चुपी तोड़ने और सद्बुद्धि की कामना करने की बात कही.

भाजपा व केंद्र सरकार पिछले चुनावों में किये वादों से मुकर गयी

नेताओं ने कहा कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की अपेक्षा और आकांक्षा का एहसास सांसदों को नहीं है. भाजपा और केंद्र सरकार पिछले चुनावों में अपने किये गये वादों से मुकर गयी है. झारखंडी जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. नेताओं ने कहा कि राज्य के मुद्दों को केंद्र सरकार अनदेखा कर रही है. झारखंड सरकार को उसका वाजिब हक व अधिकार देने में भी आनाकानी की जा रही है. पिछले दिनों झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया. राज्य सरकार केंद्र की भाजपा सरकार से लगातार अपना हक मांग रही है. लेकिन, केंद्र कोयला रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं दे रहा है. यह झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार है. झारखंडियों के साथ अन्याय है. प्रदर्शन में रवींद्र झा, केदार पासवान, सतीश पॉल मुंजनी, सुनील उरांव, राजीव रंजन राजू, अर्चना मिश्रा, रश्मि पिंगुआ, एतवा उरांव, मिथिलेश तिवारी, विनोद सिंह, शैलेंद्र सिंह,संतोष राम,अमन अहमद, श्रवण मुंडा,महताब आलम, संजय सरैया आदि शामिल हुए.

केंद्र के खिलाफ कल पूरे राज्य में सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version