Home झारखण्ड रांची Ranchi News : गैंगस्टर अमन साहू की वसूली के पैसे भाई के अकाउंट में होते थे जमा

Ranchi News : गैंगस्टर अमन साहू की वसूली के पैसे भाई के अकाउंट में होते थे जमा

0
Ranchi News : गैंगस्टर अमन साहू की वसूली के पैसे भाई के अकाउंट में होते थे जमा

अमन तिवारी, रांची. राज्य के चर्चित गैंगस्टर रहे अमन साहू (अब मृत) रंगदारी के रूप में जो भी रकम वसूलता था, वह उसके भाई आकाश साहू के बैंक खाते में नकद जमा किये जाते थे. यह खाता पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) की रांची के अरगोड़ा स्थित शाखा में संचालित है. एनआइए की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आकाश साहू के बैंक खाते में 14 फरवरी 2019 से पांच फरवरी 2020 के बीच 13 बार में 40-40 हजार रुपये करके कुल 5.20 लाख रुपये नकद जमा कराये गये थे. एनआइए ने इस रकम को संदिग्ध पाया है. दूसरी ओर, गवाहों के बयान से खुलासा हुआ कि यह पैसे अमन साहू को रंगदारी में देने के लिए जमा कराये जाते थे. जानकारी के अनुसार, तेतरियाखाड़ में आगजनी और फायरिंग की घटना से जुड़े मामले की जांच एनआइए कर रही है. इस घटना को लेकर बालूमाथ थाना में 19 दिसंबर 2020 को केस दर्ज हुआ था. बाद में इस केस को एनआइए ने टेकओवर कर लिया था. इस केस के अनुसंधान के दौरान एनआइए की जांच में पुष्टि हुई कि अमन साहू गिरोह ने उग्रवादियों के सहयोग से सीसीएल के ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और डीओ होल्डर से लेवी वसूलने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. एनआइए इस केस में जांच के बाद 26 आरोपियों पर न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर चुकी है. केस के अनुसंधान के दौरान खुलासा हो चुका है कि शंकर यादव, अमन साहू द्वारा रंगदारी में वसूले गये पैसों को खपाने का काम करता था. एनआइए की छापेमारी के दौरान शंकर यादव के घर से 1.3 करोड़ रुपये मिले थे. जांच के दौरान यह पता चला है कि जेल में बंद रहने के दौरान अमन साहू जब मयंक सिंह के नाम पर रंगदारी वसूल करता था, तब इस रंगदारी के पैसे को वह अपने भाई आकाश साहू के जरिये खपाता था. पीएनबी में आकाश साहू के खाते में किस दिन जमा हुए कितने रुपये राशि जमा की तिथि—-रकम 19 फरवरी 2019—-40 हजार नकद 02 मार्च 2019—-40 हजार नकद 04 अप्रैल 2019—-40 हजार नकद 13 मई 2019—-40 हजार नकद 03 जून-2019—-40 हजार नकद 02 जुलाई 2019—-40 हजार नकद 03 अगस्त 2019—-40 हजार नकद 04 सितंबर 2019—-40 हजार नकद 04 अक्तूबर 2019—-40 हजार नकद 05 नवंबर 2019—-40 हजार नकद 03 दिसंबर 2019—-40 हजार नकद 02 जनवरी 2020—-40 हजार नकद 05 फरवरी 2020—-49 हजार नकद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version