रांची. अमानत कोर्स सत्र 2024 -25 के छात्र रांची विवि कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा से मिले. इसका नेतृत्व अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने किया. इस दौरान छात्रों ने अपनी समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लगभग आठ महीने बीत जाने के बाद मात्र पांच क्लास ही हुई है. इस कोर्स के लिए शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हैं. यही नहीं मिड हो या अंतिम सेमेस्टर, कोई अता-पता नहीं है. कुलपति ने छात्रों की सारी बातें सुनी.
संबंधित खबर
और खबरें