भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच मिलिट्री इंटेलिजेंस और झारखंड एटीएस ने रांची में संयुक्त छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद किये हैं. इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा माना जा रहा है.

By Rupali Das | May 10, 2025 8:04 AM
feature

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बढ़े तनाव के बीच झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की संयुक्त छापेमारी में सेना की नकली वर्दी बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, झारखंड एटीएस और सेना की खुफिया एजेंसी (मिलिट्री इंटेलिजेंस) ने रांची के बूटी मोड़ के पास स्थित गणेश आर्मी स्टोर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस ने दुकान से सेना की नकली वर्दी और कपड़े जब्त किये हैं, जो अवैध रूप से बनाये और बेचे जा रहे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रविरोधी तत्व कर सकते हैं इस्तेमाल

छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने जानकारी दी कि गणेश आर्मी स्टोर के संचालक द्वारा बिना किसी से अनुमति लिये भारतीय सेना की वर्दी बेची जा रही थी. साथ ही अवैध तरीके से सेना की नकली वर्दी भी बनायी जा रही था. टीम द्वारा जांच के दौरान नकली वर्दी बनाने के लिये उपयोग किये जाने वाले कपड़े भी बरामद किये गये हैं. अधिकारियों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव की स्थिति में राष्ट्रविरोधी तत्व इस तरह की नकली वर्दी का उपयोग कर सकते हैं. यह स्थिति राज्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती है.

नकली वर्दी और कपड़े जब्त

मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस ने छापेमारी में मिले नकली वर्दी और कपड़ों को जब्त कर लिया है. साथ ही दुकान संचालक से भी पूछताछ की गयी है. अब तक दुकान संचालक का किसी राष्ट्रविरोधी तत्व से कोई गंभीर लिंक सामने नहीं आया है. ऐसे में पूछताछ के बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. लेकिन पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?

 Bokaro Mob Lynching: बोकारो मॉब लिंचिंग से आक्रोश, थाने का किया घेराव, दो आरोपी अरेस्ट-संजय कुमार मिश्रा

India Pakistan Tension: झारखंड के सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version