कल 12 बजे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, IFFCO ग्राउंड में 2 बजे BJP की विजय संकल्प रैली

अमित शाह शनिवार को दिन में 12 बजे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचेंगे. यहां दर्शन एवं पूजन करने के बाद वह इफको ग्राउंड चले जायेंगे. इफको ग्राउंड में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 1 बजकर 30 मिनट पर होगा.

By Mithilesh Jha | February 3, 2023 1:43 PM
an image

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल यानी 4 फरवरी 2023 को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. बाबा नगरी देवघर में उनका दिन भर का कार्यक्रम है. अमित शाह की इस यात्रा का कार्यक्रम आ गया है. पीआईबी की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, शनिवार को श्री शाह बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे, इफको नैनो यूरिया प्लांट का शिलान्यास करेंगे, विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे और रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ का शताब्दी समारोह में शामिल होंगे.

1:30 बजे इफको ग्राउंड में नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन

बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री श्री शाह शनिवार को दिन में 12 बजे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचेंगे. यहां दर्शन एवं पूजन करने के बाद वह इफको ग्राउंड चले जायेंगे. इफको ग्राउंड में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 1:30 बजे होगा.

इफको ग्राउंड में होगी भाजपा की विजय संकल्प रैली

श्री शाह का तीसरा कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता दोपहर 2 बजे इफको ग्राउंड में ही विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. विजय संकल्प रैली में संताल परगना के अलावा झारखंड के अलग-अलग हिस्से से भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Also Read: देवघर में 4 फरवरी को अमित शाह की विजय संकल्प रैली, बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण
संताल परगना की हर पंचायत से शामिल होंगे 100 लोग

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश लोगों को इस रैली में आने का आमंत्रण दे रहे हैं. भाजपा का दावा है कि संताल परगना की हर पंचायत से कम से कम 100 लोग अमित शाल ही रैली में शामिल होने के लिए आयेंगे.

बीजेपी ने कर दी है लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी

बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी तैयारी के मद्देनजर श्री शाह ने पिछले महीने पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में पहली विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था. वहां से उन्होंने कोल्हान प्रमंडल के वोटरों को आकर्षित किया. अब वह देवघर में रैली करके संताल परगना के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे.

Also Read: अमित शाह कल देवघर में, 3500 पुलिसकर्मी व 150 दंडाधिकारी होंगे तैनात, जानें उनका पूरा कार्यक्रम
भाजपा ने झारखंड की दो कमजोर लोकसभा सीटें चिह्नित की

उल्लेखनीय है कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 12 सीटें जीतीं थीं. संताल परगना और कोल्हान की एक-एक सीट पर उसके उम्मीदवार हार गये थे. 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा ने देश भर में जो कमजोर सीटें चिह्नित की हैं, उनमें साहिबगंज और चाईबासा लोकसभा सीटें शामिल हैं.

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे शाह

देवघर में अमित शाह का चौथा और अंतिम कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में है. वह शाम को 4 बजे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही उनकी झारखंड यात्रा समाप्त हो जायेगी और वह दिल्ली लौट जायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version