अमित शाह 21 सितंबर को आयेंगे झारखंड, साहिबगंज के भोगनाडीह से करेंगे परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरूआत करेंगे. पार्टी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2024 8:12 AM
an image

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 21 सितंबर को झारखंड आयेंगे. वह संताल परगना के भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसमें भाजपाशासित राज्यों उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. भोगनाडीह में श्री शाह पार्टी की ओर से आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक कमेटी का गठन किया गया है.

दीपक प्रकाश को बनाया गया है संयोजक

प्रदेश स्तर की कमेटी में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को संयोजक, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा व पूर्व सांसद समीर उरांव को सह संयोजक बनाया गया है. वहीं अलग-अलग प्रमंडलों के लिए भी अलग-अलग नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी की ओर से 20 से 30 सितंबर के बीच छह सांगठनिक प्रमंडलों में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जायेगी. गिरिडीह के झारखंडी धाम से यात्रा निकाली जायेगी. इसके अलावा कोल्हान, रांची, हजारीबाग व पलामू प्रमंडल में भी परिवर्तन यात्रा निकाली जायेगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत प्रदेश के शीर्ष के साथ सांसद-विधायक शामिल होंगे.

परिवर्तन संकल्प यात्रा में 81 विधानसभा तक पहुंचेगी भाजपा

पार्टी की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा सभी 81 विधानसभा तक पहुंचेगी. इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा के विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, समीर उरांव, प्रदीप वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता और साइंटिस्ट गुंजन कुमार को गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित, जानें वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version