Jharkhand News: रांची में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम, इन जगहों से होगी वाहनों की इंट्री

रांची में अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किये हैं. उनकी सुरक्षा में चार आइपीएस समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल रहेंगे.

By Aman Tiwari | July 20, 2024 8:24 AM
an image

रांची: गृहमंत्री अमित साह का शनिवार को धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किये हैं. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ, विशेष शाखा व जिला पुलिस को लगाया गया है. उनकी सुरक्षा में जिला के चार आइपीएस भी तैनात रहेंगे.

इन जगहों से गाड़ियों की होगी इंट्री और पार्किंग

रांची में अमित शाह के आगमन पर वीवीआइपी व वीआइपी पास वाले वाहन : शालीमार बाजार चौक से सीधे पारस अस्पताल मोड से बाये मुड़ कर मंच के पीछे मैदान में जायेंगे, वाहन की पार्किंग मंच के पीछे होगी.

  • गढ़वा पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा एवं रांची (बेड़ो, इटकी, रातु, कांके, मांडर, बुढ़मू, चान्हो) के वाहन काठीटांड से रिंग रोड दलादली, नयासराय रिंग रोड होते हुए बलालोंग मोड़ से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैंड से बाएं सखुआ बगान व आम बगान में बस पार्किंग करेंगे.
  • दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज की बस नेवरी रिंग रोड, रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक पहुंचेगी. वहां से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर आयेंगी और धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग में पार्किंग करेंगे.
  • हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गिरिडीह रामगढ़ से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए आयेंगे. धुर्वा गोलचक्कर पश्चिमी भाग में पार्किंग करेंगे.
  • जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची (बुंडू,तमाड़, सिल्ली, ओरमांझी) से आनेवाले वाहन रामपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए आयेंगे. धुर्वा गोलचक्कर के जवाहर स्टेडियम में पार्किग करेंगे.
  • वीआइपी के छोटे वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिर्या मार्केट के सामने से जगन्नाथ मैदान के दक्षिणी भाग पार्किंग करेंगे.
  • मीडिया के छोटे वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिर्या मार्केट के सामने से संत थॉमस स्कूल के सामने पार्किंग करेंगे.

Also Read: अमित शाह कल रांची में, 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद कर विधानसभा चुनाव का फूंकेंगे बिगुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version