मरीजों के लिए अमृत फार्मेसी सच्चा दोस्त साबित होगा : जीएम

एनके एरिया के महाप्रबंधक ने किया डकरा में अमृत फार्मेसी का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 7:02 PM
feature

डकरा. बीमारी से पीड़ित रोगी के लिए अमृत फार्मेसी एक सच्चे दोस्त के रूप में डकरा आया है. इससे लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की दवा की उपलब्धता गुणवत्ता के साथ कम कीमत में होगी. इससे लोगों को बड़ी राहत होगी. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कही. वे बुधवार को डकरा अस्पताल में अमृत फार्मेसी दवा दुकान का उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होनें कहा कि डकरा अस्पताल को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन आज का दिन डकरा अस्पताल में अमृत फार्मेसी की शुरुआत करके मन को बहुत सुकून मिला है. डकरा अस्पताल प्रमुख डॉ प्रभा कुमारी ने कहा कि हमलोग मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन समय पर उचित दवा उपलब्ध नहीं रहने से चिकित्सकों पर भी एक दवाब बनता था और पूरी चिकित्सकीय व्यवस्था इससे प्रभावित होती थी, वह अब गुणवत्ता के साथ सुविधाजनक हो जाएगा. शुरुआत में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह दवा दुकान बड़ा हमदर्द साबित होगा. इसके पहले महाप्रबंधक ने फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर दुकान का उदघाटन किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एम मार्की ने किया. इस अवसर पर अमृत फार्मेसी के उपाध्यक्ष सौभिक घोष, झारखंड प्रभारी महाप्रबंधक संजय गुप्ता, झारखंड प्रबंधक अजय कुमार एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स, कर्मचारी, सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

पांच हजार मॉलिक्यूल और डेढ़ सौ ब्रांड की दवा उपलब्ध रहेगी

सीसीएल कर्मी को निशुल्क दवा मिलेगी :

एनके एरिया के महाप्रबंधक ने किया डकरा में अमृत फार्मेसी का उदघाटन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version