रांची. जेवीएम श्यामली में मंगलवार को इंटरैक्टिव मोटिवेशनल सेशन किया गया. यह कार्यक्रम नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया. मोटिवेशनल स्पीकर डीक परिसिनी ने कहा कि पूरा विश्व मेरा परिवार है और मेरा मिशन उन्हें यह एहसास दिलाना है कि जीवन पूरी तरह से सकारात्मक है. जब विद्यार्थी सच्चाई को स्वीकार करना सीख लेंगे, तब हर चुनौती को अवसर में बदल पायेंगे. प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि ऐसे सत्र छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. मौके पर एसके झा, बीएन झा, संजय कुमार व अनुपमा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें