अनिल महतो टाईगर हत्याकांड का खुलासा करे पुलिस, डीजीपी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मांग

Anil Mahto Tiger Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल आज झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मिला. सीपी सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर चिंता जतायी. एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द अनिल महतो टाईगर हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की. डीजीपी ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि इस केस का जल्द खुलासा होगा.

By Mithilesh Jha | April 9, 2025 8:18 PM
an image

Anil Mahto Tiger Murder Case: झारखंड की राजधानी रांची के कांके में अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और राज्य में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने की मांग पर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मुलाकात की. रांची के विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. लोगों का पुलिस पर विश्वास कम हो रहा है.

रांची में दिन-दहाड़े हो रही हत्या, चोरी, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची जिले में दिन-दहाड़े हत्या, चोरी-डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. हाल में ही कांके में भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी. एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी मुख्य आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है. अनिल महतो टाईगर की हत्या के दूसरे दिन ही रवि स्टील में भूपल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी गयी.

डीजीपी ने दिया आश्वासन- जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा

सीपी सिंह ने कहा है कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से डीजीपी ने कहा है कि अनिल महतो टाईगर हत्याकांड की जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आदित्य साहू बोले- भाजपा समर्थकों को बनाया जा रहा निशाना

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जतायी कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है. साहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठायेगी.

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू, अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो व अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

9 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

1600 प्रति टन गुंडा टैक्स नहीं चलेगा, धनबाद में सांसद हाय-हाय के लगे नारे

हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ की बैठक, मंईयां सम्मान योजना पर दिया ये निर्देश

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे का मेगा ब्लॉक, 4 ट्रेनें रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version