Anil Tiger Funeral: BJP नेता अनिल टाइगर पंचतत्व में विलीन, रांची के जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार
Anil Tiger Funeral: बीजेपी नेता अनिल टाइगर आज पंचतत्व में विलीन हो गए. रांची के कांके थाना क्षेत्र के गागी खटंगा के जुमार नदी तट पर उनकी अंत्येष्टि की गयी. ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता श्मशान घाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
By Guru Swarup Mishra | March 27, 2025 6:56 PM
Anil Tiger Funeral: कांके (रांची), गुलाम रब्बानी-बीजेपी नेता अनिल टाइगर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. रांची के कांके थाना क्षेत्र के गागी खटंगा के जुमार नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, रामगढ़ विधायक ममता देवी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य श्मशान घाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद अंत्येष्टि की गयी.
अपराधियों ने की थी अनिल टाइगर की सरेआम हत्या
बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने बुधवार (26 मार्च 2025) की दोपहर में रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली उनकी कनपटी में लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के बाद रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सरेआम हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया था. रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मनातू रिंग रोड से एक शूटर को अरेस्ट कर लिया था. राजनीतिक दलों ने हत्या के खिलाफ आज (27 मार्च 2025) को झारखंड बंद का ऐलान किया था. बीजेपी और आजसू ने रांची बंद की घोषणा की थी और जदयू ने बंद का समर्थन किया था. गुरुवार को सड़क पर उतर कर राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया.
हेमंत सोरेन सरकार पर बीजेपी नेताओं ने साधा था निशाना
अनिल टाइगर हत्याकांड के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने रिम्स में दिवंगत अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें ढाढ़स बंधाया था. बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार से सवाल किया था कि आखिर किसके संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं? ये हत्याकांड राज्य सरकार की नाकामी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।