BJP नेता हत्याकांड मामले में रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शूटर अमन गिरफ्तार

Anil Tiger Murder Case: बीजेपी नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में पुलिस ने शूटर अमन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

By Sameer Oraon | April 10, 2025 3:28 PM
feature

रांची : बीजेपी नेता अनिल टाइगर उर्फ अनिल महतो हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुरुवार को शूटर अमन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब तक मामले में कुल दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले हत्याकांड के दिन ही पुलिस ने रोहित नामक एक शूटर को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उसकी निशानदेही पर ही आरोपी अमन की अरेस्टिंग हुई है.

Also Read: पलामू में शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटी की डोली उठने से पहले ही उठ गयी पिता की अर्थी

एसएसपी चंदन सिन्हा ने किया था एसआईटी का गठन

अनिल टाइगर हत्याकांड को सुलझाने के लिए डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था. एसएसपी द्वारा गठित एसएसपी ने टेक्निकल सेल समेत पूर्व में गिरफ्तार दूसरे आरोपी की मदद से शूटर अमन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की सूचना है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले गिरफ्तार शूटर रोहित ने पुलिस की पूछताछ में इसका कनेक्शन लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में हुए हत्याकांड से जोड़ दिया था.

बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने की थी डीजीपी से मुलाकात

बुधवार को बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने अनिल टाइगर हत्याकांड मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर डीजीपी से मुलाकात की थी. इसे लेकर प्रतिनिधिमंडल ने रांची के विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी सौंपा था. इस दौरान विधायक ने कहा था कि रांची जिले में दिन-दहाड़े हत्या, चोरी-डकैती और दुष्कर्म की कई घटनाएं हुई हैं. भाजपा नेता अनिल महतो की हत्या के बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने डीजीपी के सामने भूपल साहू हत्याकांड का मामला भी रखा. जिस पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी मामले का खुलासा जल्द करने की बात कही.

Also Read: झारखंड कैडर के 18 IPS को आंतरिक सुरक्षा पदक, अमोल विनुकांत होमकर समेत इन्हें मिला सम्मान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version