रांची : सभागार की बुकिंग के विवाद में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष व सचिव में विवाद, हुई मारपीट

मोख्तार अहमद ने भी कहा है कि उनलोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी जायेगी. वे लोग अंजुमन के हर कार्य में सिर्फ अड़ंगा लगाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2024 3:35 AM
an image

रांची : अंजुमन इस्लामिया के अंजुमन प्लाजा हॉल की बुकिंग को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया. विवाद अंजुमन के अध्यक्ष मोख्तार अहमद व महासचिव डॉ तारिक हुसैन के बीच हुआ. वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों में शामिल कुछ लोग अंजुमन के महासचिव डॉ तारिक हुसैन से उलझ गये. उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापायी कर दी. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद राइन पंचायत के लोग वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. इस मामले में महासचिव ने पूर्व पार्षद असलम समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.इधर अध्यक्ष ने कहा कि पहले से ही ईद बाजार को लेकर गरीब महिलाओं से जुड़ी एक संस्था को 20 हजार रुपये में 28 से सात अप्रैल तक के लिए अंजुमन प्लाजा का हॉल दिया गया था. यहां संस्था से जुड़ी महिलाओं की ओर से ईद बाजार को लेकर स्टॉल लगाया जाना था. इस मामले में महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि अध्यक्ष मनमाने तरीके से अंजुमन प्लाजा के सभागार का कब्जा करना चाहते हैं. जिसे हमलोगों ने सफल नहीं होने दिया. इससे नाराज होकर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने उन पर हमला कर दिया. कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद राइन पंचायत के लोग वहां पहुंचे और भीड़ से बचाकर उन्हें निकाला गया. महासचिव ने कहा कि इस मामले पर एसएसपी के पास शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि अंजुमन हॉल की एक दिन का बुकिंग चार्ज दस हजार रुपये है तो फिर कैसे उसे तय राशि से कम पर किसी संस्था को उपलब्ध करा दिया गया. इसके लिए अधयक्ष ने किसी से सहमति भी नहीं ली थी. उधर मोख्तार अहमद ने भी कहा है कि उनलोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी जायेगी. वे लोग अंजुमन के हर कार्य में सिर्फ अड़ंगा लगाते हैं.

नहीं लगेगा ईद बाजार

अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने कहा है कि अंजुमन प्लाजा सभागार में अब ईद बाजार नहीं लगेगा. वहां उत्पन्न विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया. इधर सचिव डॉ तारिक हुसैन ने भी कहा कि वहां कोई बाजार नहीं लगेगा.

होली में करोड़ों की शराब गटक गए झारखंड के लोग, रकम सुनकर हो जाएंगे हैरान…….
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version