रांची. पुंदाग स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे 37 मंदबुद्धि, दिव्यांग, निराश्रित प्रभु जी के बीच बुधवार को अन्नपूर्णा सेवा भोजन प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर डॉ प्रशांत कुमार, मोहनलाल जिंदल, अगस्त जायसवाल, सीताराम खेतान, दिलीप कुमार गुप्ता, रेणु सिंह, दीपक खेतान, भरत केसरी, मनीष जालान, मीनू पाल, जगदीश शांति देवी, मधु छावनिका, सत्यजीत पटनायक, विजय सहाय, जितेंद्र सिंह, अमृता घोष, सुलेखा प्रसाद साहू सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, पुरणमल सर्राफ आदि उपस्थित थे. चैती दुर्गा मंदिर में लगा पांचवां स्वास्थ्य जांच शिविर रांची. विश्व हिंदू परिषद प्रताप नगर की ओर से चैती दुर्गा मंदिर में लगातार पांचवां स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर लगाया गया. शिविर में रांची महानगर के मंत्री विश्वरंजन, कोषाध्यक्ष अनिल जालान, कृष्ण कुमार राजगढ़िया, अनिल तिवारी निति, राजेश अरोड़ा, समीर मिश्रा, संतोष गुप्ता, ऋषिका कुमारी, अजय वर्मा, श्याम गुप्ता, रघुवीर रूंगटा, धीरज साहु मौजूद थे. वीवीपीएस में छात्र परिषद अलंकरण समारोह रांची. वीवीपीएस में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. नवनिर्वाचित छात्र परिषद को पदभार सौंपा गया. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार मानवाधिकार विभाग के महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि करुणा सिंह थीं. समारोह में हेड ब्वाय रुद्राक्ष सिंह, हेड गर्ल मुबासरा सुल्ताना, हेड ब्वाय (कल्चरल) दीपांशु राज, हेड गर्ल (कल्चरल) नीतू कुमारी का चयन हुआ. वर्णवाल सेवा ट्रस्ट ने आठवांं स्थापना दिवस मनाया
संबंधित खबर
और खबरें