Ranchi News : अपना घर आश्रम में निराश्रितों को कराया गया भोजन

पुंदाग स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे 37 मंदबुद्धि, दिव्यांग, निराश्रित प्रभु जी के बीच बुधवार को अन्नपूर्णा सेवा भोजन प्रसाद का वितरण किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 3, 2025 12:47 AM
an image

रांची. पुंदाग स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे 37 मंदबुद्धि, दिव्यांग, निराश्रित प्रभु जी के बीच बुधवार को अन्नपूर्णा सेवा भोजन प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर डॉ प्रशांत कुमार, मोहनलाल जिंदल, अगस्त जायसवाल, सीताराम खेतान, दिलीप कुमार गुप्ता, रेणु सिंह, दीपक खेतान, भरत केसरी, मनीष जालान, मीनू पाल, जगदीश शांति देवी, मधु छावनिका, सत्यजीत पटनायक, विजय सहाय, जितेंद्र सिंह, अमृता घोष, सुलेखा प्रसाद साहू सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, पुरणमल सर्राफ आदि उपस्थित थे. चैती दुर्गा मंदिर में लगा पांचवां स्वास्थ्य जांच शिविर रांची. विश्व हिंदू परिषद प्रताप नगर की ओर से चैती दुर्गा मंदिर में लगातार पांचवां स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर लगाया गया. शिविर में रांची महानगर के मंत्री विश्वरंजन, कोषाध्यक्ष अनिल जालान, कृष्ण कुमार राजगढ़िया, अनिल तिवारी निति, राजेश अरोड़ा, समीर मिश्रा, संतोष गुप्ता, ऋषिका कुमारी, अजय वर्मा, श्याम गुप्ता, रघुवीर रूंगटा, धीरज साहु मौजूद थे. वीवीपीएस में छात्र परिषद अलंकरण समारोह रांची. वीवीपीएस में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. नवनिर्वाचित छात्र परिषद को पदभार सौंपा गया. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार मानवाधिकार विभाग के महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि करुणा सिंह थीं. समारोह में हेड ब्वाय रुद्राक्ष सिंह, हेड गर्ल मुबासरा सुल्ताना, हेड ब्वाय (कल्चरल) दीपांशु राज, हेड गर्ल (कल्चरल) नीतू कुमारी का चयन हुआ. वर्णवाल सेवा ट्रस्ट ने आठवांं स्थापना दिवस मनाया

रांची. वर्णवाल सेवा ट्रस्ट ने आठवां स्थापना दिवस स्वयंवर वाटिका, कोकर में मनाया. मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ, विधायक हटिया नवीन जायसवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ एसपी अग्रवाल समेत लगभग 200 लोग उपस्थित थे. अध्यक्ष डॉ टीपी बरनवाल ने विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. वार्षिक पत्रिका स्पंदन-7 का विमोचन किया गया. लेखिका व कवयित्री खुशबू वर्णवाल को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अरविंद कुमार, मनोज कुमार, मोती लाल, पवन कुमार, अनुज कुमार, उमेश कुमार, रितु रानी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version