एसीसी हाई स्कूल में करगिल विजय दिवस की वर्षगांठ मनायी गयी

एसीसी हाई स्कूल, खलारी में शनिवार को करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनायी गयी.

By DINESH PANDEY | July 26, 2025 7:57 PM
an image

खलारी. एसीसी हाई स्कूल, खलारी में शनिवार को करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, उप-प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय, एसीसी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि गिरि, शिक्षक समर सेन एवं अतिथि विकास द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. कक्षा 11वीं के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. छात्रा अनुराधा कुमारी ने हिंदी में एवं नैंसी कुमारी ने अंग्रेजी में करगिल विजय दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया. प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में छात्रों को देशप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने की प्रेरणा दी. अर्चना उपाध्याय ने कारगिल युद्ध के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है. कार्यक्रम का संचालन नैंसी कुमारी व आराध्या कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक श्रीकांत शर्मा, प्रकाश चौधरी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा. अंत में अर्चना उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version