झारखंड में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा अटकी

देशभर में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया के तहत 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रदेश भाजपा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन झारखंड अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर बना हुआ है.

By PRAVEEN | July 16, 2025 1:01 AM
an image

रांची. देशभर में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया के तहत 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रदेश भाजपा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन झारखंड अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर बना हुआ है. पार्टी सूत्रों के अनुसार झारखंड में स्थानीय नेतृत्व और संगठन के बीच तालमेल की कमी के चलते नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही है. झारखंड में पिछले आठ माह से सदस्यता अभियान व इसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. विधानसभा चुनाव की वजह से झारखंड में 15 दिसंबर 2024 से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. वहीं फरवरी माह में संगठनात्मक चुनाव को लेकर कवायद शुरू की गयी, लेकिन अब तक मंडलों का गठन पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एक साथ 519 मंडल अध्यक्षों की घोषणा अगले सप्ताह तक संभव है. इसके बाद जिलाध्यक्षों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. 50 प्रतिशत संगठनात्मक जिलों में चुनाव पूरा होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक आयेंगे. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्षों में बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. इसको लेकर आपसी सहमति बनाने की तैयारी की गयी है. इधर पार्टी हाईकमान ने कई राज्यों में युवा और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्पष्ट संकेत दिया है कि संगठन अब जमीनी स्तर पर सक्रियता चाहता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में नये प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. वहीं झारखंड में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. सूत्रों का कहना है कि झारखंड में संभावित नामों को लेकर गहन मंथन जारी है और विभिन्न गुटों के दबाव के चलते स्थिति जटिल बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version