Ranchi News : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली बार मनेगा वार्षिकोत्सव
रांची राज्य का एकमात्र जिला, जहां के सरकारी स्कूलों में होगा ऐसा अनूठा आयोजन
By SUNIL PRASAD | March 27, 2025 7:54 PM
रांची. राज्य गठन के बाद पहली बार जिले के सभी सरकारी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में 29 मार्च को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जायेगा. वार्षिकोत्सव के इस अनूठे आयोजन को लेकर डीएसइ बादल राज ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है. पत्र में डीएसइ ने कहा है कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये. जिसमें झारखंडी कला संस्कृति को दर्शाते हुए गीत-संगीत, कविता, कहानी, झारखंडी महापुरुषों की जीवनी, क्विज कंपीटिशन व नाटक आदि आयोजित किये जायें. इसमें संबंधित स्कूलों के बच्चे ही भाग लें. सारे शिक्षक इन बच्चों का मनोबल बढ़ायें.
कार्यक्रम के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर करें शेयर
डीएसइ ने स्कूलों में आयोजित इस कार्यक्रम का फोटो व वीडियो अपने वाट्सऐप पर भेजने के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर अपलोड करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि हैशटेग culturalconnect लिखकर आवश्यक रूप से पोस्ट करें. साथ ही छात्रों को भी स्कूलों में आयोजित इस कार्यक्रम को पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करें.
हमारी शुभकामना सभी बच्चों के साथ
डीएसइ बादल राज ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों में एक आत्मविश्वास जगे, पढ़ाई-लिखाई के साथ उनका मनोरंजन भी हो, इसके लिए पहली बार रांची में वार्षिकोत्सव मनाने की शुरुआत की गयी है. वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिए पिछले एक माह से स्कूलों के बच्चे तैयारी में लगे हुए हैं. हमारी शुभकामना सभी बच्चों के साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।