Ranchi News: विवि और कॉलेज के शिक्षकों से नेशनल अवार्ड के लिए मांगे गये आवेदन
झारखंड के विवि और कॉलेजों के शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नौ जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 6, 2025 8:28 PM
रांची. झारखंड के विवि और कॉलेजों के शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नौ जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से नौ जुलाई तक आवेदन/नोमेशन कर सकते हैं. चयनित शिक्षक को पांच सितंबर 2025 को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग कैटेगरी
पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए अलग कैटेगरी, मिलेंगे 10 पुरस्कार
इसी प्रकार पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए अलग कैटेगरी रखी गयी है. इसमें कुल 10 पुरस्कार शामिल किये गये हैं. इस पुरस्कार के तहत प्रति शिक्षक को एक मेडल, सर्टिफिकेट तथा 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिलेंगे. अवार्ड के लिए नॉमिनी को विवि, कॉलेज और संस्थान में नियमित रूप से नियुक्त होना आवश्यक होगा. उनके पास स्नातक/स्नातकोत्तर में कम से कम पांच वर्ष का पूर्णकालिक शिक्षण अनुभव होना चाहिए. उम्र सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस अवार्ड के लिए कुलपति, निदेशक और प्राचार्य आवेदन नहीं कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।