Ranchi News: आइआइएम रांची : आइपीएम के लिए 12 तक आवेदन मांगा
Ranchi News: आइआइएम रांची के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) सत्र 2025-30 में नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 31, 2025 11:57 PM
रांची. आइआइएम रांची के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) सत्र 2025-30 में नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया है. इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक निर्धारित है. यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे पूरा करने पर एमबीए की डिग्री दी जायेगी. वहीं तीन साल के बाद छोड़ेंगे, तो बीबीए की डिग्री दी जायेगी. इसमें आइपीमैट परीक्षा के स्कोर में माध्यम से नामांकन लिया जायेगा. जिसका आयोजन आइआइएम इंदौर की ओर से किया जाता है.
12वीं पास छात्र आवेदन कर सकेंगे
आइआइएम रांची के आइपीएम कोर्स में नामांकन के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकेंगे. इसमें सबसे पहले आइपीमैट स्कोर के माध्यम से छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद छात्रों को जून और जुलाई महीने में पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. जिसका आयोजन रांची सहित देश के विभिन्न शहरों में किया जायेगा. इसमें आवेदन शुल्क जेनरल, एनसी-ओबीसी और इडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 2500 रुपये और एससी व एसटी कैटेगरी के लिए 1250 रुपये रखा गया है. आइआइएम रांची की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।