‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत झारखंड के युवाओं को मिली नौकरी, JSDMS के निदेशक ने बांटा नियुक्ति पत्र

Appointment Letter To Youths: झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केंद्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड के युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन डायरेक्टर कम सीईओ शैलेंद्र लाल ने नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

By Mithilesh Jha | July 15, 2025 8:13 PM
an image

Appointment Letter To Youths: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड के युवाओं को मंगलवार को नौकरी मिल गयी. विश्व युवा कौशल दिवस पर झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार) की ओर से विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केंद्र कांके में आयोजित कार्यक्रम में नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

युवा अपनी ऊर्जा क्रिएटिव क्षेत्र में लगायें – शैलेंद्र लाल

इस अवसर पर JSDMS के मिशन निदेशक सह कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र लाल ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में लगायें. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास जरूरी है. कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में उपयोग में लाने का प्रयास करें, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके.

‘एआई के युग में यूथ का कौशल विकास जरूरी’

उन्होंने कहा कि आज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और डिजिटल युग में युवाओं को सही कौशल और उचित प्रोत्साहन देने की जरूरत है, ताकि हमारा देश इस आधुनिक और डिजिटल युग में कदम से कदम मिलाकर चल सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी से करें काम’

शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि प्रशिक्षण सेवा प्रदाता ट्रेनिंग लेने वालों को केवल औपचारिक कौशल प्रशिक्षण न दें, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास पर ध्यान दें. साथ ही सभी हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी से काम करें, तो निश्चय ही युवाओं का और हमारे राज्य का भविष्य उज्ज्वल होगा.

प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीन

कार्यक्रम में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीन दी गयी. ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ अंतर्गत ‘कॉलेज शिक्षा एवं शिक्षण के लिए रोजगार की योग्यता में उत्कृष्ट’ (Employability Excellence for College Education & Learning) उपयोजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान देने के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और इंस्टीट्यू़ट ऑफ सिविल इंजीनियर्स सोसाइटी (ICES) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. इस अवसर पर वर्ल्ड स्किल्स 2025-26 के लिए इंडिया स्किल्स-झारखंड स्किल कॉम्पिटीशन के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर तैयारी की औपचारिक शुरुआत हुई.

इसे भी पढ़ें : Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

कौशल प्रदर्शनी स्टॉल्स रहे आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हेल्थकेयर जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ग्रीन जॉब्स – सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स-मल्टी स्किल टेक्नीशियन – होम अप्लायंसेज के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग – अपैरल सेक्टर, मल्टी अपैरल सेक्टर, मल्टी स्किल टेक्नीशियन – फूड प्रोसेसिंग सेक्टर और मेकअप आर्टिस्ट एंड सैलून सेक्टर के स्टॉल्स रहे.

कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुनील सिंह, अतिरिक्त सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, रवि रंजन कुमार विक्रम, श्रमायुक्त-सह-निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण राजीव रंजन कुमार, विशेष सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रबंधक, पदाधिकारी, यूएनडीपी के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारथी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एवं प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया.

इसे भी पढ़ें

दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर लगे शुल्क पर राजनीति, भाजपा ने कहा- ‘जजिया कर’, झामुमो ने कही ये बात

सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version