रांची. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में एनएचएम के तहत चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एनएचएम के तहत सभी रिक्त पदों को भरने को कहा. इसके लिये उन्होंने तत्काल विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया. अभियान निदेशक ने मानव संसाधन सेल के प्रभारी से कहा कि रिक्तियों के चलते स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में शीघ्र इसका विज्ञापन जारी करें. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों को मिलने वाले लक्ष्य सर्टिफिकेशन सहित कुछ महत्वपूर्ण सुझावों को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये. अभियान निदेशक ने पोर्टल पर सावधानी पूर्वक डेटा एंट्री करने को कहा. साथ ही इसकी जांच के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यदि डेटा एंट्री गलत होगी, तो सही लक्ष्य प्राप्त करने में परेशानी होगी. अभियान निदेशक ने सभी 84 स्वास्थ्य संस्थानों का लक्ष्य सर्टिफिकेशन कराने का निर्देश दिया. अब तक राज्य के 19 संस्थानों का लक्ष्य के अनुरूप प्रमाणीकरण किया गया है. वहीं, तीन संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर का लक्ष्य प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें