Political news : शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर तैयार गाइडलाइन को शिक्षा मंत्री ने दी स्वीकृति

राज्य में कुल 26 हजार सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.

By RAJIV KUMAR | July 26, 2025 5:32 PM
an image

रांची.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने राज्य में नव नियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर तैयार गाइडलाइन की स्वीकृति दे दी है. राज्य में कुल 26 हजार सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत प्रथम चरण में मध्य विद्यालय में विज्ञान व गणित विषय का रिजल्ट जारी किया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा के बाद शिक्षा विभाग इनके पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू करेगा. सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर तैयार गाइडलाइन के अनुरूप शिक्षकों के पदस्थापन में सबसे पहले वैसे विद्यालयों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहां केवल एक शिक्षक हैं. इसके अलावा जिन विद्यालयों में छात्र अनुपात में शिक्षक की संख्या कम है एवं जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है, वैसे विद्यालयों को भी शिक्षकों के पदस्थापन में प्राथमिकता दी जायेगी.

एमडीएम का सामाजिक अंकेक्षण इस माह तक पूरा करने का निर्देश

रांची.

राज्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का सामाजिक अंकेक्षण कार्य इस माह तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सामाजिक अंकेक्षण के लिए कुल 746 स्कूलों का चयन किया है. अंकेक्षण के लिए तीन हजार रुपये प्रति विद्यालय राशि निर्धारित की गयी है. इसके लिए 50 फीसदी राशि झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण व 50 फीसदी राशि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा दी जायेगी. सामाजिक अंकेक्षण की जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 अगस्त तक व राज्य स्तरीय जनसुनवाई 30 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version