Crime News : सेना का गैरिसन इंजीनियर 45,500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार
सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की कार्रवाई
By SUNIL PRASAD | March 20, 2025 12:31 AM
रांची. सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बुधवार को इंडियन डिफेंस सर्विस के गैरिसन इंजीनियर साहिल रतुसारिया को 45,500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. साहिल ने एक ठेकेदार के 27 लाख के बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से 54 हजार रुपये रिश्वत की मांगी थी. आरोपी की गिरफ्तारी सुजाता चौक से रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते में स्थित उसके ऑफिस से हुई है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ अधिकारियों की एक टीम ने गैरिसन इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापामारी की.
ठेकेदार ने सीबीआइ से शिकायत की थी
जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने सीबीआइ के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसने काम के बाद 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए जमा किया है, लेकिन गैरिसन इंजीनियर बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत दर से कमीशन की मांग कर रहे हैं. ठेकेदार की शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआइ ने इस मामले में केस दर्ज किया. शिकायत के सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन के पैसे किस्त में देने की बात कही. इसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया. वह लंबित बिल के भुगतान के लिए डेढ़ प्रतिशत रिश्वत ले रहे थे. इसके बाद सीबीआइ अधिकारियों के दल ने गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक इंजीनियर के घर पर सीबीआइ की छापामारी जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।